टैगोर पब्लिक स्कूल 28 मार्च को मनायेगा वार्षिक समारोह



आयुष

टैगोर पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह 28 मार्च को मनाया जायेगा. समारोह में रमेश झा महिला कॉलेज के प्रधानाध्यापिका रेणु सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगी. कार्यक्रम दोपहर दो बजे प्रारंभ होगा.कार्यक्रम के संबंध में स्कुल के डायरेक्टर प्रमोद भगत ने बताया कि टैगोर पब्लिक स्कूल हमेशा से सिमरी बख्तियारपुर में बेहतरीन शिक्षण कार्य के लिए अपनी अलग पहचान रखती है.उन्होंने कहा कि बुधवार चौबीसवे वार्षिक समारोह का आगाज शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा.इस मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद, रवि कुमार, चंदन कुमार, प्रेरणा, नेहा, लकी, कंचन अम्बष्ठ, सीमाब सहित अन्य मौजूद थे.
● टैगोर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद भगत ने बताया कि नये सत्र 2018 - 19 में आपका टैगोर परिवार हार्दिक अभिनंदन करता हैै।
● टैगोर पब्लिक स्कूल में प्री नर्सरी से वर्ग दशम तक की पठन - पाठन की समुचित व्यवस्था है।

CBSE CURRICULUM AN ENGLISH MEDIUM SCHOOL

 विशेषतायें
● होस्टल की व्यवस्था
● कंप्यूटर क्लासेज की व्यवस्था
● लाइब्रेरी की व्यवस्था
● स्मार्ट क्लासेज अर्थात लर्निंग थ्रू ऑडियो और वीडियो
● साप्ताहिक फ्री इंग्लिश स्पोकन क्लासेज की व्यवस्था
● वर्ग नवम एवं दशम के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की व्यवस्था है।
● क्वीज, साइंस एग्जिबेशन, खेल, संगीत एवं शैक्षणिक टूर के माध्यम से बच्चो का समग्र विकास
● अनुभवी शिक्षकों की देख - रेख में विद्यालय प्रबंधन एवं चौबीस घंटे पठन - पाठन की समुचित व्यवस्था
● साप्ताहिक टेस्ट की व्यवस्था
● प्रयोगशाला की समुचित व्यवस्था
● जीपीएस सिस्टम
● ऑनलाइन एटेंडेंस और मैसेज अलर्ट सिस्टम
● ट्रेनर की देखरेख में खेल प्रशिक्षण की व्यवस्था
● शुद्ध पेयजल और सीसीटीवी की निगरानी में पढ़ाई



प्रमोद भगत
फोन : 06475 - 222418
मो : 9431657675

Comments