बाल-बाल बचे पप्पू यादव ..

 तटबंध के भीतर कटाव प्रभावित इलाके का जायजा लेने सोमवार को रवाना हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की नाव हाटी गांव के समीप कोसी नदी में पलट गई। इस हादसे में सांसद सहित अन्य सवार डूबते-डूबते बचे। इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।सांसद पप्पू यादव ने भी माना कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे,जबकि उन्होंने दिल्ली से प्रशासन को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कटाव प्रभावित गांवों का दौरा करने की सूचना दे रखी थी। नाव पर करीब 40 लोग सवार थे। जबकि नाव पर सिर्फ सात लाइफ जैकेट उपलब्ध कराए गये थे। दो नाव सरकारी स्तर पर दिये गये थे। एक नाव पर छतरी रहने के कारण सांसद के नाव परही अधिक लोग सवार हो गये, जिसमें बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी के अलावा राजद व युवा शक्ति के कार्यकर्ता शामिल थे। सांसद ने बताया कि हाटी के समीप जारी कटाव के दौरान रस्सी से नाव को खींचा जा रहा था, तभी तेज धारा में नाव पलट गयी और सभी लोग पानी में चले गये। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से सभी सुरक्षित बच निकले और दूसरे नाव से अन्य रास्ते होकर लौट रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था नहीं रहने पर प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नवहट्टा के थानाध्यक्ष व दारोगा को वसूली से फुर्सत नहीं है। पूर्व सूचना के बाद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया।

Comments