जल्दी करे,नोट बदले..

देश में 2005 से पहले छपे करेंसी नोटों को बदलवाने के लिए अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं। इस तरह के नोटों को बदलवाने की आखिरी तारीख एक जनवरी 2015 है। साल 2005 से पहले छपे कागजी नोटों को इससे पहले बदलवा लेना होगा।भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई) ने 2005 से पहले छपे नोटों को परिचालन से हटाने की कवायद शुरू करने के बाद अब तक 144.66 करोड़ नोट अलग किए हैं जिनका मूल्य 52,855 करोड़ रुपये है। उल्लेखनीय है कि 2005 के बाद छपे नोटों में सुरक्षा से जुड़े फीचर अधिक हैं जिससे जाली नोटों को प्रचलन में आने से रोकने में मदद मिलती है।अब 1 जनवरी तक बदलें 2005 से पहले के नोटभारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी कहा है कि ये नोट भी परिचालन में बने रहेंगे और लोग लेन-देन के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी को कहा था कि वह एक अप्रैल से इस तरह के सभी नोट परिचालन से हटाएगा।

Comments