Good News : सहरसा को मिला एक नया हमसफ़र, जाने कहाँ के लिए ?


सिमरी बख्तियारपुर
कोसिवासियो के लिए नए वर्ष में भारतीय रेल ने बड़ी  खुशखबरी दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कोसी को दूसरा हमसफ़र का उपहार दिया गया है. अब बांद्रा  और पटना के बीच चलने वाली 22913/22914 हमसफर एक्सप्रेस का विस्तार करते हुए उसे सहरसा से चलाया जाएगा.इससे क्षेत्र की जनता को जबलपुर - भुसावन - उधना - वलसाड के रास्ते मुम्बई के लिए एक सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके साथ ही बेगूसराय और खगड़िया स्टेशनों पर भी इस ट्रेन का ठहराव दिया जा रहा है.इस प्रकार नए हमसफ़र का फायदा बेगूसराय और खगड़िया की जनता को भी मिलेगा. विदित हो कि पहले से ही सहरसा के रास्ते कटिहार से आनंद विहार के लिए चंपारण हमसफर एक्सप्रेस एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. इस तरह अब सहरसा की जनता को दिल्ली के अलावे मुम्बई के लिए हमसफ़र की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इसके अलावा रेलवे ने कामाख्या और जयपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19710 / 19709 कामाख्या - जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार उदयपुर तक किया जा रहा है. इस ट्रेन का जयपुर से उदयपुर तक परिचालन विस्तार के उपरांत जयपुर और उदयपुर के बीच अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली एवं रानाप्रतापनगर स्टेशनों पर भी ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

Comments