आयुष गुप्ता , I ♥️ B डेस्क
वर्ष 2022 में रक्षा बंधन का त्योहार काफी चर्चा में बना रहा.इस बार रक्षा बंधन को लेकर सबसे पहले तो भयंकर कन्फ्यूजन की शुरुआत हुई.कुछ लोग 11 अगस्त को रक्षा बंधन मनाने के पक्ष में थे तो कुछ 12 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व मनाने को शुभ दिन बता रहे थे.इसी कसमकस में आखिरकार 11 और 12 अगस्त को बिहार में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया.वही 12 अगस्त को रक्षा बंधन मनाए जाने के बाद 12 अगस्त की रात पूरे बिहार में उड़ी एक अफवाह ने सबकी नींद उड़ा दी.अफवाह की रफ्तार ऐसी थी कि 20 वर्ष पूर्व गणेश भगवान को दूध पिलाने वाली अफवाह भी फेल हो गई.
● क्या उड़ी अफवाह
12 अगस्त यानी शुक्रवार को बिहार के एक हिस्से में अफवाह उड़ गई कि शुक्रवार रात जो भी भाई राखी बांधे सो जायेंगे उनकी मौत हो जायेगी.इस अफवाह के सामने आने के बाद धीरे - धीरे शाम 7 बजे से शुरू हुई अफवाह की गाड़ी रात 11 बजे तक बिहार से दिल्ली और बंगाल तक पहुंच गई.इस दौरान जिसे जैसे ही राखी पहने रहने पर मौत हो जाने की खबर मिली सभी ने तत्क्षण राखी खोल लिया.लोग इस अफवाह से कदर डर गए कि लोगो ने अपने सगे - सम्बन्धियो तक को फोन कर राखी खुलवा दिया.हालांकि इस दौरान कुछ ऐसे भी रहे जिन्होने अफवाह की असलियत समझने के लिए राखी नही खोला.हालांकि अधिकतर जगह बिहार और आसपास के राज्यो के कई शहरों में भाइयों ने अपने हाथों की राखी खोल ली.बिहार की राजधानी पटना से लेकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा आदि जिलों में रात भर अफवाह की रफ्तार बढ़ी रही.जिस कारण रात भर उहाफोह बना रहा।
Comments
Post a Comment