बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। मैट्रिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी। पहली पाली 09:30 से 12:45 और दूसरी 02:00 से 05:15 तक चलेगी।17 मार्च को अंग्रजी,18 मार्च को गणित,19 मार्च को विज्ञान,20 मार्च को सामाजिक विज्ञान,21 मार्च को मातृभाषा,23 मार्च को द्वितीय भारतीय भाषा और 24 मार्च को ऐच्छिक विषय हैं। इस बार मैट्रिक एग्जाम मे 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी के शामिल होने की सम्भावना हैं।
Comments
Post a Comment