गंदगी से पटा खगड़िया जंक्शन

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की जोरदार शुरुआत हुई परन्तु उस अभियान का असर धीरे-धीरे कम होता गया। यदि बात करे बिहार की तो बिहार के कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहाँ सफाई हैं परन्तु कई ऐसे भी जहाँ सफाई दूर-दूर तक दिखाई नही देती। उन्ही मे से एक हैं बिहार का खगड़िया जंक्शन।खगड़िया जंक्शन वैसे तो बिहार के बड़े स्टेशन की गिनती मे आता हैं परन्तु बात यदि गंदगी की हो तो यह स्टेशन पुरे बिहार मे प्रथम स्थान पर आएगा।स्टेशन के अंदर,स्टेशन के बाहर हर जगह आपको गंदगी का सामना करना पड़ेगा। प्लेटफोर्म नं 1 की गंदगी आपका स्टेशन मे स्वागत करेगी तो प्लेटफोर्म नं 2 की स्थिति आपको नारकीय अनुभव करायेगी। प्लेटफोर्म नं 2 पर हर जगह आपको गंदगी का अम्बार दिखेगा।यदि बात करे रेल पटरियों की तो उसकी स्थिति सबसे ज्यादा डरावनी हैं। प्लेटफोर्म 2 और 3 की पटरियां गंदगी से भरी पड़ी हैं।इन गंदगी से सबसे ज्यादा परेशानी आम यात्रियों को होती हैं।यात्रियों का कहना है की जो बीजेपी सरकार बुलेट ट्रेन लाने की बातें करती हैं वो पहले इन स्टेशन की गंदगी से निजात दिलाएं।

Comments