शिवदीप लांडे : बिहार के सिंघम

● महाराष्ट्र में हुआ जन्म
34 साल के शिवदीप वामन लांडे विदर्भ के
अकोला जिले में पैदा हुए हैं। बिहार के अन्य क्षेत्रों में उनकी दबंगई के किस्से सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें
राजधानी पटना का एसपी बनाया था। इसके बाद उन्हें परिवहन एवं अपराध शाखा का अतिरिक्त भार भी सौंपा गया था।
● शराबियों से लड़की को बचाकर बने थे हीरो
एक बार शहर के बीचोंबीच 3 शराबियों ने एक
युवती के साथ छेड़खानी और जबर्दस्ती करना शुरू किया। मुसीबत में फंसी लड़की ने मोबाइल पर शिवदीप से संपर्क किया। हिंदी फिल्मों की तरह मिनटों में वह घटनास्थल पहुंच गए। लड़की को बचा लिया गया, पर बदमाश भाग निकले।शिवदीप की टीम ने हफ्ते भर में उन्हें भी ढूंढ निकाला।
तब से ही वह प्रसिद्ध हो गए। शादी होने के पहले तक
शिवदीप को सैकड़ों लड़कियों के फोन और मैसेज आते थे,
जिसमें लड़कियां उन्हें शादी के लिए प्रपोज़
करती थीं।
● तबादले के विरोध में शिवदीप के समर्थक उतर आए थे सड़कों पर
बिहार के पुलिस महानिदेशक ने शिवदीप
का तबादला पुलिस हेड क्वॉर्टर में कर दिया था। यह
खबर सुनकर पटना में तहलका मच गया। लोग उनके तबादले
का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे।
● किसान परिवार में हुआ था जन्म
किसान परिवार में जन्में शिवदीप ने बड़ी प्रतिकूल
स्थिति में शिक्षा पूरी की है। 2006 में आईपीएस में
चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। वहां के
नक्सलग्रस्त क्षेत्र में उनकी ट्रेनिंग हुई।

Comments