आयुष
सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में बुधवार को चौबीसवाँ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन रमेश झा महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व भाजपा नेता रितेश रंजन, गुरुदेव महेंद्र नारायण, नप अध्यक्षा रौशन आरा, निदेशक प्रमोद भगत ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया.तत्पश्चात स्कूली बच्चे रौशनी, साजली, प्रिया, रेशमी, शीतल एवं रिया ने अतिथियों का अभिनंदन स्वागत गीत से किया.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ रेणु सिंह ने कहा कि उपनिषद के मुताबिक गुरुकुल से शिक्षा पाने के उपरांत बच्चो को मां की सेवा, पिता की सेवा, गुरु का आदर, अतिथितियों का आदर और समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने को कहा जाता था.इसके बाद शिक्षा में कुछ शेष नही बचता है.उन्होंने कहा कि आरंभिक शिक्षा सबसे कीमती और मूल्यवान है.नैतिक शिक्षा में कमी हो रहा है इसलिए बच्चो की पहली पाठशाला यानि घर से जुड़े सदस्यो को चरित्रवान होना होगा.इसके बाद विद्यालयों का दायित्व शुरू होता है.भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि टैगोर पब्लिक स्कूल सिमरी बख्तियारपुर के शैक्षणिक वातावरण में बीते कई सालो से नंबर एक पर विराजमान है जो स्कूल के लिए गौरव की बात है.उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अपने छात्र -छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ - साथ संगीत, नृत्य, रंगमंच आदि में भी आगे बढ़ने का ढेर सारा अवसर प्रदान करता है जो काबिलेतारीफ है.वही इस मौके पर गुरुदेव महेंद्र नारायण प्रसाद ने कहा कि टैगोर पब्लिक स्कूल जिले के उन कुछेक स्कूलों में से एक है जो बीते कई सालो से अनवरत हर वर्ष अपने छात्र - छात्राओं को शैक्षणिक टूर भी करवाता रहा है, जिससे कोशी इलाके जैसे पिछड़े इलाकों के बच्चे भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को समझ सके.ईस मौके पर नप अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, शत्रुघ्न प्रसाद, रमीज रजा, रवि, चन्दन, प्रेरणा, नेहा, लकी, कंचन, निष्ठा सहित अन्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment