बड़ा खुलासा : जानिए क्यों सहरसा से लेकर पूर्णिया तक नही रिलीज हुई उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक



कोसी - सीमांचल में उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रदर्शन ना होने से सियासत शुरू हो गई है. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई. सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित मूवी पिछले 11 जनवरी को रिलीज हुई है.यह मूवी पूरे देश में एक साथ प्रदर्शित हुई लेकिन सीमांचल और कोसी को इससे अलग कर दिया गया.इन दो  प्रमंडलों में फिल्म प्रदर्शित नहीं होने से जहां दर्शक नाराज दिख रहे हैं वहीं सिनेमा मालिक भी कम परेशान नहीं है.सियासत से जुड़े कुछ नेता इसे आसन्न लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे है.नेताओं का मानना है कि अल्पसंख्यक बहुल सीमांचल में एक साजिश के तहत जानबूझकर इस मूवी के प्रदर्शन से वंचित किया जा रहा है.भाजपा प्रवक्ता अनंत भारती ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है.यह फ़िल्म देशभक्ति पर आधारित है बल्कि भारतीय सेना के सम्मान से भी जुड़ा हुआ है.इस नाते भी हर कोई इसे देखना चाहता है.उन्होंने कहा कि इस मूवी के प्रदर्शन को यदि किसी कारण या दबाव से रोका गया है तो लोग सड़क पर उतर आएंगे.नार्थ ईस्टर्न कोसी मोशन पिक्चर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि कोलकाता स्थित फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर पूर्णिया और कोसी में इस मूवी को देने के लिए तैयार नही है.उन्होंने कहा सीमांचल में देने को तैयार नहीं.
उन्होंने बताया कि इसके पीछे कोई ठोस कारण नही बता कर डिस्ट्रीब्यूटर जरूरत से अधिक पैसा का डिमांड कर रहे है.ताकि कोई इस मूवी को खरीद ही ना पाये.उन्होंने बताया कि जिस दिन से यह मूवी रिलीज हुई है उस दिन से सहरसा से पूर्णिया तक लगातार दर्शकों के कॉल या तो सिनेमा मालिकों को आ रहा है या फिर दर्शक सिनेमा हॉल से निराश लौट रहे हैं.
● चर्चा में है उरी
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है.फिल्म महज 10 दिनों में 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है.फिल्म की सफलता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ना केवल इस के मुरीद हो गए बल्कि हाल ही में मुंबई में एक समारोह के दौरान फिल्म उरी का एक डायलॉग दोहराते दिखे.इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में है.साथ ही परेश रावल और मोहित रैना का भी अहम रोल है.यह मूवी एक सच्ची कहानी पर आधारित है.जब 18 दिसंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए थे.11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवादियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. करीब 40 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म की शूटिंग सर्बिया में हुई है.

प्रभातखबर के पूर्णिया संवाददाता अरुण कुमार की रिपोर्ट

Comments