#Saharsa : पीएम के भक्त को उठा ले जा रही थी पुलिस, ग्रामीणों ने घेर कर भक्त को छुड़ाया..!



आयुष कुमार , सिमरी बख्तियारपुर
बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर डेंगराही घाट पर चल रहे उपवास स्थल पर रविवार दिनभर जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.बीते शुक्रवार सुबह से उपवास पर बैठे भूषण कुमार को उठाने के लिए तटबंध के अंदर पहुंची प्रशासन की भारी - भरकम टीम ग्रामीणों के विरोध पर खाली हाथ लौट गई.जानकारी मुताबिक फरकिया दियारा में 30 मई की देर रात्रि से डेंगराही घाट पर उपवास पर बैठे भूषण कुमार को रविवार दोपहर सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार, सीओ कन्हैया लाल के साथ चिड़ैया ओपी अध्यक्ष क्रांति यादव अपने दल - बल के साथ भूषण कुमार को उठाने पहुंचे.भूषण को प्रशासन द्वारा गाड़ी में बिठा लिया गया.परंतु गाड़ी के कुछ दूर बढ़ते ही ग्रामीणों ने प्रशासन की गाड़ियों को घेर लिया और जमकर हंगामा किया.


● भूषण को छुड़ाने की जिद पर अड़े थे लोग
रविवार दोपहर जैसे ही प्रशासन द्वारा आनन - फानन में उपवास पर बैठे भूषण को उठाया गया.यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.कुछ ही देर में सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ ने प्रशासन की गाड़ी को घेर लिया.

ग्रामीणों की मांग थी कि भूषण को गाड़ी से उतारा जाये.प्रशासन ने जब उतारने से इनकार किया तो हंगामा और बढ़ गया और लोग नारेबाजी करने लगे.इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बहस भी हुई.जिसके बाद आखिरकार प्रशासन ने उपवासकारी भूषण कुमार को गाड़ी से उतारा.इस संबंध में चिड़ैया ओपी अध्यक्ष क्रांति यादव ने बताया कि उपचार के लिए ले जा रहे थे.जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली जिसके उपरांत ग्रामीणों की भीड़ ने बीडीओ प्रेम कुमार से भूषण को छुरा लिया.वही जानकारी देते हुए बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि भूषण कुमार के स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जा रहे थे जिसके बाद उनके माता पिता को सुपुर्द कर दिया जाता.

● पीएम मोदी को भगवान और खुद को मानता है भक्त
रविवार को हुए ड्रामे का मुख्य नायक भूषण कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मानता है.इसलिए बीते शुक्रवार सुबह अनशन शुरू करने से पहले युवक ने अनशन स्थल के निकट एक बड़ा सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तश्वीर लगा उसकी पूजा की और उसके बाद उसने अनशन की शुरूआत की.भूषण के मुताबिक वह पीएम मोदी को भगवान और खुद को भक्त मानता है.उसने अपने भगवान को अपनी अनशन रूपी तपस्या से खुश कर वरदान मांगने की चाह में अनशन शुरू किया है.वह हमेशा ओम नमो नरेंद्राय नमः का जाप भी कर रहा है.

● भगवान से मांगे तीन वरदान
अनशनकारी भूषण कुमार ने अपने भगवान नरेंद्र दामोदर दास मोदी से तीन वरदान की मांग की है.भूषण कुमार ने भगवान नमो से पहला वरदान डेंगराही पुल निर्माण का मांगा है.उसने पोस्टर में लिखा है कि भारत के सबसे कम समय में बनने वाले पुल की निर्माण की शुरुआत डेंगराही घाट से हो.इसके साथ ही फरकिया क्ष्रेत्र का सर्वांगीण विकाश हो.वही दूसरा वरदान एम्स निर्माण का मांगा है.उसने लिखा है कि बिहार के  दूसरे एम्स की निर्माण का कार्य सहरसा में प्रारंभ हो.

● तीसरा वरदान सबसे रोचक
शुक्रवार सुबह अनशन पर बैठे अनशनकारी भूषण कुमार ने अपने भगवान से तीन वरदान की मांग की है.पहले वरदान में डेंगराही तो दूसरे में एम्स निर्माण की मांग है.परंतु तीसरा वरदान जो मांगा गया है वह सबसे रोचक है.भूषण ने तीसरे वरदान में लिखा है कि विश्व के जो भी देश में पर्याप्त वन नही है.वहां पर्याप्त मात्रा में वन हो और उस वन की रक्षा उसी तरह हो जिस तरह वहां की सेना उस देश की रक्षा करती है.
● अनशन में मौत मिली तो अंग करेगा दान
अनशनकारी भूषण कुमार ने अनशनस्थल पर लगाये तश्वीर में लिखा है कि अगर मेरी अपनी तपस्या में कमी के कारण भगवान से वरदान प्राप्त करने से पहले मेरा अंत हो जाए तो मेरे शरीर के सारे उपयोगी अंग को बाहर कर जरूरतमंद को दान कर दें और हमारी लाश को तब तक रखें जब तक हमारी प्रार्थना हमारे ईश्वर तक ना पहुंच जाए. मैं भूषण कुमार भारत के सभी भाई-बहनों से प्रार्थना करता हूं कि हमारा संदेश ईश्वर तक जिस भी माध्यम से पहुंचाने की कृपा करें.

Comments

Post a Comment